प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News ::
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद गोंडा का वार्षिक निर्वाचन रविवार को स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज गोंडा में संपन्न हुआ। जिसमें अजीत सिंह 24 वीं बार जिला अध्यक्ष और राधा मोहन पांडेय 9 वीं बार जिला मंत्री पद पर निर्वाचित हुए। निर्वाचन में कुल 116 मत पड़े । जिला अध्यक्ष पद पर अजीत सिंह को 81 मत प्राप्त हुआ
जबकि भवानी शंकर मिश्र को मात्र 34 मत प्राप्त हुआ एक मत अवैध रहा । जिला मंत्री पद पर राधा मोहन पांडेय 9 वीं बार निर्विरोध निर्वाचन हुआ । उपाध्यक्ष पद पर डॉ. यस नंदू, अनुपम कुमार पांडेय ,बृजेंद्र प्रताप सिंह, विष्णु जीत सिंह, निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिला संयुक्त मंत्री पर डॉक्टर पवन प्रताप सिंह, गौरव कुमार श्रीवास्तव, घन श्याम ओझा, दिलीप कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह। कोषाध्यक्ष के पद पर वंशीधर तिवारी निर्वाचित हुए। सदस्य कार्यकारिणी के पद पर
आय व्यय निरीक्षक पद राधेश्वर तिवारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिला कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु बाल्मिक प्रसाद, प्रियशंकर मिश्र, मजहरूल अंसारी, संजय बाबू गौतम आदि चुने गए। निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत जिला संरक्षक बृजेश द्विवेदी ने अयोध्या से आए हुए जिला पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। और संगठन की एकता पर बल दिया। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि संगठन की एकता के बल पर ही हम शिक्षकों को उपलब्धियां मिली हुई है उसे अक्षर रखने के लिए हम सबको एक रहना होगा नवनिर्वाचित जिला मंत्री राधा मोहन पांडे ने कहा कि अर्जित उपलब्धियां को बनाए रखने के लिए हम शिक्षक साथियों को सदैव सजग रहना होगा शिक्षकों की जो भी समस्याएं लंबित हैं उसका शीघ्र समाधान कराया जाएगा निर्वाचन अधिकारी आलोक तिवारी जिला मंत्री अयोध्या ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दिया इस अवसर पर अरुण कुमार शुक्ला, अनिल कुमार सिंह, ऋतुराज मौर्य, महिमा सिंह, महेंद्र कुमार गुप्त, मणि शंकर यादव, दिनेश कुमार त्रिपाठी, गोकर्ण तिवारी, राहुल चौधरी, सम्राट बहादुर सिंह, पारस नाथ पांडे, बृजेश कुमार सिंह, अमित कुमार यादव, अनिल कुमार मिश्रा, शिवेंद्र प्रताप सिंह, रफीउल्लाह, धर्मवीर सिंह सहदेव सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, सत्यवीर सिंह, पवन तिवारी, दिलीप कुमार सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार शर्मा, राजकुमार मिश्रा, रेखा सिंह, अमिताभ पांडे, गिरजा मिश्रा, गीता यादव, पप्पी तिवारी, कौशल कुमार सिंह, डॉक्टर पदमनाथ पांडे, सुग्रीव प्रसाद, कन्हैयालाल, राजेश चंद्र पांडे, चंद्रशेखर, अमित वर्मा, घनश्याम ओझा, माता शरण मिश्रा, सतपाल सिंह, अशोक कुमार, रंजीत कुमार, रघुनाथ द्विवेदी, रामेश्वर प्रताप सिंह, सुरेंद्र यादव, उमेश चंद गुप्ता, पवन गुप्ता, आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *