न्यायालय व कमिश्नरी प्रांगण में रोपे गए हरिसंकरी पौधे, लोककल्याण का लिया संकल्प
न्यायाधीशों और अपर आयुक्त ने मंत्रोच्चार व परिक्रमा के साथ किया वृक्षारोपण
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 29 जुलाई 2025।
हरियाली 2025 अभियान के अंतर्गत मंगलवार को देवीपाटन मंडल के मुख्यालय गोंडा में न्यायालय व कमिश्नरी प्रांगण में हरिसंकरी पौधों का भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में पीपल, पाकड़ और बरगद जैसे ब्रह्मा, विष्णु व महेश के प्रतीक माने जाने वाले वृक्षों को वैदिक मंत्रोच्चार और परिक्रमा के साथ श्रद्धापूर्वक रोपित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक भारती जिला संयोजक ओम प्रकाश पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश न्यायालय उद्यान में अपर जिला जज मा० नर्मता अग्रवाल एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) मा० अपेक्षा सिंह ने सहभागिता की। इस दौरान आर्य समाज के प्रधान शास्त्री विनोद आर्य ने वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ पौधारोपण संपन्न कराया।

इसी क्रम में देवीपाटन मंडल के अपर आयुक्त (प्रशासन) मा० कमलेश चंद्र ने कमिश्नरी परिसर में हरिसंकरी पौधे रोपे और विशेष वैदिक मंत्रों के साथ परिक्रमा कर लोककल्याण की कामना की।

कार्यक्रम में लोक भारती सहसंयोजक शारदाकांत पांडे, शास्त्री विनोद आर्य, विजय सिंह कारगिल, अधिवक्ता विश्वजीत सिंह, संजय श्रीवास्तव, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रामबुझारत द्विवेदी, एडवोकेट संजय सिंह, कृष्ण कुमार पांडे, शिवम एडवोकेट, नजीर, विजय यादव, रवि मिश्रा, अस्मत अली, सेनानी परिवार जिला अध्यक्ष विद्याधर त्रिपाठी, मंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, सुधीर गुप्ता, बसंत शुक्ला (डीजीसी क्रिमिनल), अधिवक्ता शुभम विश्वकर्मा, विनय कुमार पांडे, वीरेश राज, पं. सिद्धार्थ, रवि भूषण मिश्रा (बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष), क्राइम इंफॉर्मेशन ब्यूरो के जोनल विधिक सलाहकार अधिवक्ता श्रीकांत पांडे सहित अनेक गणमान्यजन एवं संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में जिला सहसंयोजक शास्त्री विनोद आर्य ने नाग पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए इस वृक्षारोपण को समस्त जीव-जंतुओं के लिए कल्याणकारी बताया।

— रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *