शिक्षकों के वेतन बहाली की मांग, तकनीकी समस्याओं के निस्तारण पर जोर
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
अपार आईडी में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर शिक्षकों के वेतन रोक दिए गए हैं
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
o
Gonda News
गोण्डा, 28 जनवरी 2025
जनपद के शिक्षकों का माह जनवरी 2025 का वेतन बाधित होने के मामले को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने पंतनगर स्थित कार्यालय में अपनी समस्याओं को रखा और वेतन बहाली की मांग की।
सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि जिले के 1203 विद्यालयों के शैक्षणिक स्टाफ का वेतन अपार आईडी सृजित न हो पाने के कारण अवरुद्ध कर दिया गया है। शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि छात्रों की अपार आईडी न बन पाने का कारण तकनीकी समस्याएं हैं, न कि उनकी कोई लापरवाही। ऐसे छात्रों के दस्तावेज़, जिनमें आधार और विद्यालयी अभिलेखों में भिन्नता है, पहले ही कार्यालय में संशोधन हेतु जमा किए जा चुके हैं।
जिलाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आधार में संशोधन और जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कराने के लिए शिक्षक समुचित प्रयास कर रहे हैं, लेकिन तकनीकी समस्याओं के निराकरण में विभागीय सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने मांग की कि प्रत्येक विकास खंड मुख्यालय पर तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए विशेष व्यवस्था की जाए।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि जनवरी और फरवरी 2025 के वेतन से आयकर की कटौती की जानी है। आयकर कटौती न होने पर यदि आयकर विभाग नोटिस जारी करता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन बहाली के लिए पत्रावलियों पर क्रमानुसार निस्तारण न करने और पृथक-पृथक आदेश निर्गत करने से विभाग की छवि धूमिल हो रही है। जिलाध्यक्ष ने विभाग को चेतावनी दी कि समस्याओं का समाधान न होने पर संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष इन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री और मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।



