अभिलाख फाउंडेशन ने कड़ाके की ठंड में गरीबों को बांटे 700 कंबल व गर्म कपड़े
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अभिलाख फाउंडेशन ने समाज सेवा की एक और मिसाल पेश की। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीबों, असहायों व बुजुर्गों की मदद के लिए संस्था के संरक्षक सुलह अधिकारी सदर गोंडा एडवोकेट रसिक बिहारी तिवारी के निर्देशन में संस्था ने 700 कंबल व अन्य गर्म वस्त्र वितरित किए। इस कार्य में संस्था के अध्यक्ष राजीव तिवारी व प्रबंधक अतुल तिवारी एडवोकेट की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने संस्था के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर यह सेवा कार्य संपन्न किया।

कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण ग्राम बनघुसरा, हरचंदपुर, पचरन, बेलवा फूलपुर, मुरलीधर पुरवा और आसपास के क्षेत्रों में किया गया। संस्था के सदस्य गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों को कंबल, स्वेटर, जैकेट व साल जैसे गर्म कपड़े वितरित करते नजर आए।

संस्था के प्रबंधक अतुल तिवारी एडवोकेट ने बताया, “ठंड के मौसम में गरीब बच्चों और बुजुर्गों को ठिठुरते देख कर उनके मन में यह सेवा भावना जागी। विगत 7 वर्षों से अभिलाख फाउंडेशन ऐसे जरूरतमंद लोगों को हर वर्ष कंबल व गर्म वस्त्र वितरित करता आ रहा है। हमारा उद्देश्य है कि समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति को इस ठंड से बचाव के लिए उचित सहायता मिले।” उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी अपील की कि वे आगे बढ़कर गरीबों की मदद करें और इस सेवा कार्य में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजीव तिवारी के साथ चेयरमैन संजीव तिवारी, सचिव अनिरुद्ध प्रसाद पांडे, लालजी तिवारी, मनोज तिवारी (कोटेदार), बृजेश तिवारी (मंडल अध्यक्ष), शिवकुमार मुनीजर, राजकुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वितरण कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराया और ठंड से राहत पहुंचाने में अपना सहयोग दिया।

अभिलाख फाउंडेशन ने कहा कि यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है और आने वाले दिनों में भी संस्था गरीबों की सेवा के लिए तत्पर रहने का संकल्प लेती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *