आबकारी विभाग ने की अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई

45 लीटर अवैध शराब और 3000 किलो लहन बरामद

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा जिले में अवैध शराब के खिलाफ जिला प्रशासन और आबकारी विभाग का अभियान तेजी से जारी है। जिलाधिकारी के निर्देशन में मंगलवार, 29 जनवरी 2025 को आबकारी विभाग ने ग्राम जैतपुर पुर माझा, रामापुर भैसहवा और नरायनपुर थाना नवाबगंज क्षेत्र में सर्किल-3 और सर्किल-4 की टीमों के साथ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

अभियान के दौरान टीमों ने 45 लीटर अवैध कच्ची शराब और 3000 किलो लहन बरामद किया। लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह अभियान पूरी सख्ती और सतर्कता के साथ चलाया गया, जिसमें शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए हर संभव प्रयास किया गया।

अवैध शराब के निर्माण और बिक्री में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 3 अभियोग पंजीकृत किए गए। साथ ही, धारा 60 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।

अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने कहा, “यह अभियान अवैध कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए चलाया जा रहा है। इसे और प्रभावी बनाने के लिए लगातार दबिश दी जाएगी। हमारा उद्देश्य गोंडा जिले को अवैध शराब के प्रभाव से मुक्त करना है।”

गोंडा जिले में आबकारी विभाग की इस सख्त कार्रवाई से शराब तस्करों और अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। प्रशासन की यह पहल न केवल समाज में जागरूकता ला रही है, बल्कि क्षेत्र को अवैध गतिविधियों से मुक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी है।

आबकारी महकमे ने आमजन से भी अपील की है कि वे अवैध शराब से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि ऐसे कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *