प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

*व्रती महिलाओं के साथ सरोवरों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़*
*खैरा माता सरोवर के अलावा पीएसी और सरयू घाट पर हुई पूजा अर्चना*
Gonda News ::
अस्ताचलगामी सूर्यदेव के दर्शन पूजन और अर्ध्य के साथ छठ मैया की अर्चना श्रद्धालुओं ने की। जिले के सरोवरों पर व्रती महिलाओं के साथ भारी संख्या मे उनके परिवारीजन महिलाए, बच्चे भी मौजूद रहे। गाजे बाजे के अलावा मां के भजन से पूरा वातावरण श्रद्धामय बना रहा। रविवार दोपहर बाद से पूजा के साजो सामान के साथ घाटों पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। शाम से पहले भारी भीड़ सरोवरों के किनारे उमड़ आई। घाट पर मेले जैसा माहौल बन गया। जिला प्रशासन ने इस त्योहार को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया था।

डीएम नेहा शर्मा DM Neha Sharma और एसपी अंकित मित्तल ने पुलिस बल की मौजूदगी और सरोवरों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया था, जिसका असर भी दिखा। मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र और डीआईजी एपी सिंह ने मौके पर पहुच कर तैयारियों का जायजा लिया था।

सोमवार की सुबह फिर जुटेंगे श्रद्धालु :

श्रद्धालुओं का जमावड़ा एक बार फिर सोमवार सुबह घाटों पर होगा। महिलाए अपने परिवार संग फिर छठ माता के पूजन के साथ उगते सूर्यदेव का अर्ध्य देंगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *