इस्लाम खां, प्रमुख संवाददाता।

गोंडा। हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 लोगों की शहादत की याद में मुहर्रम मनाया जाता है। इसको लेकर निर्धारित स्थान पर मजलिस व नोहा ख्वानी आदि के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। बुधवार सातवीं मुहर्रम को जिले भर में अलम व जुल्फिकार का जुलूस निकाला जाएगा। मुहर्रम कमेटी के अलावा जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है।
शहर के मुहर्रम कमेटी की ओर से सदर इमामबाड़ा से जुलूस निकाला जाएगा जो शहर भर के निर्धारित रोड भ्रमण कर देर शाम को सर्कुलर रोड स्थित कर्बला पहुंचेगा।
सिविल लाइन मुहर्रम कमेटी के सदर अब्दुल वहीद व रहमान वारसी ने बताया कि बुधवार को सुबह केशवपुर से घोसियाना से जुलूस निकाला जाएगा जो बाबा सदरूददीन शाह के दरगाह पर पहुंचेगा। यहां से कचहरी स्टेशन पुलिस लाइन होकर पंतनगर भट्ठा परेड घोसियाना आदि मुहल्ला से भ्रमण कर वापस आएगा। इसके अलावा कस्बाई व ग्रामीण क्षेत्रों में भी जुलूस निकाला जाएगा।

शिया समुदाय ने निकाला 5वीं मुहर्रम का जुलूस

संसू गोंडा । शिया समुदाय के लोगों ने हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 शहीदों की याद में सोमवार पांचवीं मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाले गये जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों शामिल हूए। शिया मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष डॉ. आजम हुसैन आब्दी, रिजवी रजा व शबाहत हुसैन आदि की अगुवाई में मुहल्ला रकाबगंज स्थित शिया अंजुमन हुसैनिया इमामबाड़ा से रात में नौ बजे अलम, ताबूत व दुलदुल का जुलूस निकाला गया। जुलूस में अंजुमन के लोगों ने नोहा पढ़ा और मातम कर इमाम के शहादत पर अपने गम का इजहार किया। जुलूस फैजाबाद रोड चौराहा होते हुए मोहल्ला इमामबाड़ा स्थित बनवरिया इमामबाड़ा पहुंच कर समापन हुआ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *