नवाबगंज में दो दिवसीय उद्यानिक प्रशिक्षण गोष्ठी का शुभारंभ
गोष्ठी में उत्कृष्ट कृषकों को किया गया सम्मानित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। जिले के नवाबगंज कस्बे में स्थित राजकीय नेहरू उद्यान में उद्यान विभाग द्वारा दो दिवसीय गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री एवं अध्यक्ष, नगर पंचायत नवाबगंज सत्येंद्र सिंह ने किया।
गोष्ठी के दौरान जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा समेत अन्य विषय विशेषज्ञों ने किसानों को औद्यानिक खेती (बागवानी) के नए-नए तकनीकी तरीकों की जानकारी दी। किसानों को बताया गया कि वे किस तरह आधुनिक पद्धतियों का उपयोग कर अपनी कृषि उत्पादन क्षमता को बढ़ा सकते हैं और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इस अवसर पर उद्यान क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पांच उत्कृष्ट कृषकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी मेहनत और नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए दिया गया, ताकि अन्य किसान भी प्रेरित हो सकें। गोष्ठी में फलों, सब्जियों एवं फूलों की उन्नत खेती, ड्रिप इरिगेशन, ग्रीनहाउस तकनीक, जैविक खेती एवं आधुनिक बागवानी तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने किसानों को बताया कि कैसे वे अपनी उपज की गुणवत्ता सुधारकर बाजार में बेहतर कीमत प्राप्त कर सकते हैं। गोष्ठी में जिलेभर से आए किसानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने आधुनिक तकनीकों को अपनाने में रुचि दिखाई और विशेषज्ञों से अपने सवाल पूछकर समाधान भी प्राप्त किया। गोष्ठी में किसानों को नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली। विशेषज्ञों ने कहा कि किसान खेती को और उन्नत बना सकेंगे। किसानों ने गोष्ठी को उनके लिए लाभकारी बताया।



