एपीएस ग्लोब स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News
शनिवार को एपीएस ग्लोब स्कूल, गोंडा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने विज्ञान और तकनीक पर आधारित अद्वितीय मॉडल प्रस्तुत किए। इस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. आर.बी. सिंह बघेल, नृपेंद्र मिश्रा, रन युद्ध सिंह, डॉ. अभय श्रीवास्तव और अजय विक्रम सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों का अवलोकन किया और उनके प्रयासों की सराहना की।

इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से लेकर हाई स्कूल तक के छात्रों ने भाग लिया। अनन्या मिश्रा के न्यूक्लियर रिएक्टर, मानवी सिंह के इंटीग्रेटेड फार्मिंग और आयुष कुमार के सेंसर लगे चश्मे सहित कई अन्य प्रभावशाली मॉडल प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रहे। प्रदर्शनी में सोलर एनर्जी, विंडमिल, एसिड रेन, वायु और ध्वनि प्रदूषण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसे विषयों पर भी शिक्षाप्रद मॉडल प्रस्तुत किए गए।

विद्यालय के प्रबंधक अजय प्रकाश सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अजरा सीमिन, अंतिमा सिंह, शिवानी सिंह, निष्ठा, सौम्या, मंजू शुक्ला, काजल, वर्तिका, रिशु सिंह, मुस्कान, अलका सिंह, राजेश्वरी मौर्य, चंदन कनौजिया और अभिषेक श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *