श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में कक्षाएं नियमित, सख्त उपस्थिति नियम लागू
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। मण्डल मुख्यालय स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की सभी कक्षाएं मुख्य परिसर, विज्ञान परिसर एवं बी.एड. परिसर में निर्धारित समय-सारणी के अनुसार प्रातः 8:45 बजे से नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं।
कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमित कक्षाओं के साथ-साथ सतत् मूल्यांकन प्रक्रिया भी जारी है, जिसके अंतर्गत छात्रों की शैक्षणिक प्रगति का मूल्यांकन किया जा रहा है। इस संबंध में प्राचार्य प्रो. रविन्द्र कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सभी संस्थागत छात्र-छात्राओं से समय पर कक्षाओं में उपस्थित रहने की अपील की है।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि कम उपस्थिति वाले छात्रों को सतत् मूल्यांकन से वंचित किया जा सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं छात्र-छात्रा की होगी। साथ ही, आंतरिक परीक्षाएं कभी भी आयोजित की जा सकती हैं, इसलिए विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है।
कॉलेज प्रशासन की इस सख्ती का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के प्रति अनुशासित और जागरूक बनाना है, जिससे उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हो सके।



