अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गोण्डा में महिलाओं का भव्य सम्मान समारोह
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोण्डा। नेहरू युवा केंद्र गोण्डा के तत्वावधान में एससीपीएम पैरामेडिकल कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा रहीं।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने कहा, “महिलाओं का समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है, उनके सशक्तिकरण के बिना राष्ट्र की प्रगति अधूरी है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही एससीपीएम कॉलेज की निदेशक अलका पाण्डेय ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हुए शिक्षा और स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने महिलाओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा से नई ऊंचाइयां छू रही हैं।
कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर कंचन मिश्रा ने किया। इस दौरान कॉलेज के निदेशक अजिताभ दूबे, दीक्षा श्रीवास्तव, आराधना कुमारी, पवन शुक्ला जिला प्रमुख, अखिल विद्यार्थी परिषद गोण्डा, मुकेश सोनी, ज्योति सिंह, प्रेमा सिंह, अभिषेक सिंह, देव कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह सम्मान समारोह महिलाओं की उपलब्धियों को सराहने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का एक सार्थक प्रयास साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *