प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक)शिक्षक संघ ब्लॉक संसाधन केंद्र बेलसर पर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया धरने के उपरान्त माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी राम खेलावन सिंह के माध्यम से प्रेषित किया गया।ज्ञापन में प्रमुख रूप से शिक्षकों की विभिन्न महत्वपूर्ण समस्याओं व माँगों जैसे 2013 से जनपद के भीतर स्थानांतरण का न होना,2015 से पदोन्नति न होना ,कैशलेस चिकित्सा सुविधा के नाम पर भारी भरकम प्रीमियम की वसूली,प्रोन्नत वेतनमान का आदेश जारी न करना,विशिष्ट बी टी सी के माध्यम से 01 अप्रैल2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से वंचित रखना ,म्यूच्यूअल स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद आदेश जारी न करना महानिदेशक महोदय की शिक्षक समस्याओं के प्रति उदासीनता से
शिक्षक आक्रोशित हैं व उनमें क्षोभ व्याप्त है,शिक्षकों को जानबूझकर अपमानित करने वाले नित्य प्रति विभिन्न तुग़लकी आदेश निर्गत कर प्रदेश के लाखों शिक्षकों को चिढ़ाने व उनमें प्रदेश सरकार के प्रति आक्रोश भरने का काम कर रहे हैं,इसके
अतिरिक्त उपस्थित सैंकड़ों शिक्षकों ने एक स्वर से टैबलेट द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति पर विरोध दर्ज कराया गया,वक्ताओं ने कहा कि परिषदीय स्कूल सुदूर ग्रामीण अंचल में स्थित है जहाँ पहुँचने के लिए अनेको दुश्वारियां आती है।मार्ग में यदि कोई समस्या आ जाये तो विलम्ब होने पर अथवा अधिकारियों के मौखिक आदेश पर विभागीय कार्य से होने के कारण भी विद्यालय में उपस्थित होने पर भी टैब्लेट द्वारा अनुपस्थित मान लिया जयेगा।यह पूर्णतया अव्यहारिक है ।प्रदेश के अन्य किसी विभाग में ऑनलाइन उपस्थिति नही ली जा रही है।लगभग डेढ़ वर्ष में लगातार सघन निरीक्षण में लगभग 1% अनुपस्थिति पाई गई है जो कि नगण्य है व हमारी शत प्रतिशत उपस्थिति का स्वयं प्रमाण है ।साइबर क्राइम के युग मे फेस मय उपस्थिति से महिला शिक्षिकाओं की निजता का हनन होगा क्योंकि डाटा की सुरक्षा की कोई गारन्टी नही है।निजी आई०डी० से सिम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जो स्वीकार्य नहीं हैं।।जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी शिक्षक निजी आई डी से सिम नही लेगा।ये विभाग की जिम्मेदारी है कि वो सी यू जी नम्बर उपलब्ध कराए।जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में हर स्तर पर विरोध किया जाएगा साथ ही हमारी न्यायोचित माँगों के प्रति उदासीन रवैया रहने पर आवश्यकता पड़ने पर जिले से लेकर प्रदेश तक आंदोलन किया जाएगा।ज्ञापन देने में जिला महामंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ उमाशंकर सिंह,युटा जिलाध्यक्ष रवि सिंह,जिला संयुक्त मंत्री अमित कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवशंकर उपाध्याय,मंत्री बेलसर यशवंत पांडेय,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह,मंत्री विजय चौहान,उपाध्यक्ष विनय सिंह,परमानंद पाठक,दीपक शुक्ला,अभिषेक सिंह,जितेंद्र पांडेय, बंशीधर उपाध्याय,राजेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह,दुर्गा प्रसाद पांडेय, रामेश्वरम शुक्ला, आनंद सिंह, महेश शुक्ल, भोलानाथ यादव, कृष्ण मोहन सिंह, संत बक्श सिंह, अजय शुक्ला, रामचरण, अखिलेश्वर सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, नरेंद्र गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, सीमा सिंह, जया सिंह, सुनील पांडेय, दीपक उपाध्याय, राम आधार यादव सहित सैकड़ों शिक्षक साथी उपस्थित रहे।



