शिक्षक-शिक्षामित्र-अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कड़ा किया शिक्षक हितों के लिए संघर्ष
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

शिक्षक-शिक्षा मित्र-अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा आज 6 वें दिन भी लगातार जनपद के सभी शिक्षक शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक साथियों ने ऑनलाइन उपस्थिति का शत प्रतिशत विरोध किया शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी सयुंक्त मोर्चा के प्रान्तीय निर्देश के क्रम में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में तथा अपनी जायज मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन दिनाँक 15 जुलाई 2024 को समय 4 बजे सौंपेंगे इसके लिए गाँधी पार्क में 2 बजे के बाद उपरोक्त संघों के पदाधिकारी एवं शिक्षक तथा शिक्षा मित्र अनुदेशक एवं कर्मचारी एकत्रित होकर शान्ति पूर्ण ढंग से पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक आकर अपने पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन सौंपेंगे।
जनपद के सभी संगठन एक साथ मिलकर ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध तब तक करेंगे जब तक कि उनकी विगत 10 वर्षों से लम्बित मांगों को पूरा नहीं किया जाता है
उक्त आन्दोलन वीर विक्रम सिंह, सुरेश कुमार सिंह, राजेश कुमार शुक्ला, विनय कुमार तिवारी, उमा शंकर सिंह, अजीत कुमार तिवारी, संजीव कुमार मिश्र, सुशील कुमार, नरेन्द्र कुमार सिंह, रवि प्रताप सिंह, अवधेश मणि मिश्र, रणजीत सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह, उमेश प्रताप मिश्र, बलवंत सिंह, अवधेश त्रिपाठी, कुलदीप पाठक, अजय कुमार शुक्ला, गिरजा शंकर पाण्डेय, मनोज कुमार शर्मा, राजेश कुमार मिश्रा आदि जनपद के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के नेतृत्व में ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध मांगे पूरी होने तक चलेगी।
उक्त आशय की सूचना जनपद के मीडिया प्रभारी यशवंत पाण्डेय ने दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *