जिला महिला चिकित्सालय का मामला
आपरेशन में लापरवाही बरते जाने की सीएमओ से हुई शिकायत
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा। जिला महिला अस्पताल में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में बाहरी अपशिष्ट पाए जाने का दावा किया गया है। पीड़िता के पति ने सीएमओ से शिकायत कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह मामला स्वास्थ्य विभाग में चर्चा का विषय बन गया है।
तरबगंज तहसील के करनीपुर गांव निवासी जय शंकर मिश्रा ने सीएमओ को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी शिखा का सिजेरियन ऑपरेशन जिला महिला अस्पताल में कराया गया था। ऑपरेशन के बाद शिखा को आठ दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में रखा गया। डिस्चार्ज होने के बाद घर पहुंचते ही पत्नी को अचानक पेट में तेज दर्द और ब्लीडिंग होने लगी। इस पर वे फैजाबाद की एक महिला डॉक्टर के पास पहुंचे, जिन्होंने अल्ट्रासाउंड कराया। पीड़ित परिवार का दावा है कि रिपोर्ट में पेट में बाहरी अपशिष्ट होने की पुष्टि हुई। इसके बाद मुख्यालय स्थित एक अन्य डॉक्टर से परामर्श लिया गया, जिन्होंने एक्स-रे कराने की सलाह दी। एक्स-रे में भी पेट में बाहरी अपशिष्ट की पुष्टि हुई। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से जिला अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *