कम नामांकन वाले स्कूलों के मर्जर के विरोध में शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अगुवाई में मुख्यमंत्री से युग्मन आदेश वापस लेने की मांग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता 

Gonda News :

गोंडा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोमवार को शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कटरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक बावन सिंह से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्कूल युग्मन (मर्जर) आदेश को वापस लेने की मांग की गई है।

प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी कि कम नामांकन वाले विद्यालयों को मर्ज न किया जाए, क्योंकि इससे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे महत्वपूर्ण अभियान को ठेस पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि RTE 2009 अधिनियम के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए विद्यालय अधिकतम 1 किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए। यदि विद्यालयों का मर्जर होता है तो ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर बच्चियों की पढ़ाई बाधित होगी, जो कि उनके शिक्षा के मौलिक अधिकार का हनन होगा।

शिक्षकों ने यह भी कहा कि स्कूल मर्जर का असर सिर्फ बच्चों पर ही नहीं, बल्कि न्यूनतम मानदेय पर कार्य कर रही रसोइयों के जीवन पर भी पड़ेगा। इससे उनकी आजीविका पर संकट आ जाएगा।

विधायक बावन सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें अवगत कराएंगे।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री हंसराज वर्मा, जिला संयुक्त मंत्री संतोष कश्यप, ब्लॉक कटरा अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, हलधरमऊ अध्यक्ष अभयजीत सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेमचन्द, कटरा के उपाध्यक्ष ओमकार सिंह और बेलसर ब्लॉक के मंत्री मनोज शुक्ला सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *