नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कांग्रेस कार्यालय में माल्यार्पण और विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
आजादी के महानायक और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जिला कांग्रेस कार्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें नेताजी के योगदान और विचारों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा, “हम आज उस महामना की जयंती मना रहे हैं, जिन्होंने अपने खून की अंतिम बूंद तक देश की आजादी के लिए संघर्ष किया। उनका नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ आज भी हर भारतवासी की जुबान पर है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल स्वर्णिम रहा। देश का प्रत्येक नागरिक आज भी नेताजी का कृतज्ञ है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार नेताजी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, पीसीसी सदस्य जलील अहमद खान, अरविंद शुक्ला, वाजिद अली, सभासद शाहिद अली कुरैशी, अर्जुन वर्मा, वसीम सिद्दीकी, हरिराम वर्मा, महेश द्विवेदी, और जानकी देवी सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे। गोष्ठी में वक्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और उनके विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नेताजी का संघर्ष और उनका नेतृत्व हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर सभी ने नेताजी के बताए मार्ग पर चलने और देश की सेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन जय कांग्रेस और जय सुभाष के नारों के साथ हुआ। नेताजी की जयंती पर यह आयोजन कांग्रेसजनों के बीच देशभक्ति और नेताजी के प्रति सम्मान का संदेश फैलाने में सफल रहा।



