प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
कांग्रेस पार्टी का सम्मेलन बुधवार को 12बजे से कांग्रेस भवन महराजगंज गोंडा में आयोजित किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील पासी प्रदेश महासचिव श मुकेश सिंह चौहान प्रदेश सचिव सुभाष राजवंशी के साथ ही लोकसभा कैसरगंज के कोर्डिनेटर पूर्व प्रदेश सचिव श्री बृजेश सिंह गोंडा लोकसभा के कोर्डिनेटर के साथ ही प्रदेश के कई नेता शामिल रहेंगे
कार्यक्रम की तैयारी बैठक आज खोराहंसा बाजार स्थिति अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सगीर खान के कैंप कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बताया कि दिनांक 18 को रविंद्रालय चारबाग लखनऊ में राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही जिला प्रभारी ने सभी जिलों में जिला सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया इसी कड़ी में यह सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें जिले के सभी वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद पूर्व विधायक पूर्व ए आईसीसी सदस्य पूर्व पीसीसी सदस्य के साथ ही वर्तमान एआईसीसी, पीसीसी सदस्य जिला कार्यकारिणी के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी शहर कमेटी सभी फ्रंटल संघटन विभाग और प्रकोष्ठ अध्यक्ष अपनी कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही समस्त ब्लॉक अध्यक्ष अपनी कमेटी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे साथ ही दोनो लोकसभा के आवेदक भी अपने साथियों के उपस्थित होकर अपना आवेदन दे सकते हैं
बैठक में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सगीर खान जी जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे जिला महासचिव अरविंद शुक्ला जिला सचिव रामजनक वर्मा अबसार अहमद, शिवेंद्र शर्मा, सेवादल के हरीराम वर्मा , अब्दुल्ला, एनएसयूआई के जर्निल हयात, सभासद शाहिद अली कुरेशी, अब्दुल्ला खान सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित रहे।



