कारगिल विजय दिवस पर कांग्रेस भवन में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, कारगिल योद्धा विजय सिंह का हुआ सम्मान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कांग्रेस भवन में वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के पूर्व सैनिक विजय सिंह कारगिल, जो तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के ऐली गांव के मूल निवासी हैं, का विशेष रूप से सम्मान किया गया।
पूर्व प्रधानाचार्य बृजेश द्विवेदी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमार दुबे, अफजल मास्टर, अजय श्रीवास्तव, कुंवर जीत श्रीवास्तव, जैनुलाब्दीन खान, वसीम, एवं महबूब अहमद एडवोकेट ने उन्हें साल पहनाकर और पुष्प देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद रहे, जिनमें अरविंद शुक्ला, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, विनय प्रकाश त्रिपाठी, संतोष द्विवेदी, प्रदीप सिंह, मनोज प्रजापति, शहजादे मेवाती, जानकी देवी सहित तमाम कांग्रेसजन शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को याद करते हुए कहा कि यह दिन देश की सैन्य वीरता और मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान की मिसाल है। विजय सिंह कारगिल के योगदान को गौरव के साथ साझा करते हुए उपस्थित जनसमूह ने उनके अनुभवों को प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम राष्ट्रगान और देशभक्ति नारों के साथ समाप्त हुआ।



