जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश : सभी योजनाओं की प्रभावी फीडिंग और क्रियान्वयन सुनिश्चित करें
24 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा विश्व टीकाकरण अभियान, सीएचसी अधीक्षकों को मिली सख्त चेतावनी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 15 अप्रैल 2025।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी योजनाओं पर शत-प्रतिशत कार्य कर समय से पोर्टल पर फीडिंग कराई जाए, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

बैठक में यूपीएचएमआईएस हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, एनसीडी, एनबीसीपी, आरएनटीसीपी, पीएमएमवीवाई, जननी सुरक्षा, मातृ वंदना योजना, आशा इंसेंटिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी-आईपीडी, और अस्पतालों में बेड की उपलब्धता जैसे बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई।

डीएम ने समस्त सीएचसी अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थों के साथ नियमित रूप से योजनाओं की समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि संस्थागत प्रसव एवं नियमित टीकाकरण समय से हों। उन्होंने सभी सीएचसी अधीक्षकों को सीएचसी परिसर में ही निवास करने की सख्त हिदायत दी, जिससे आमजन को तत्काल और बेहतर सेवा मिल सके।

बैठक में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती कराने, ई-कवच पोर्टल को अपडेट रखने, प्रसव केंद्रों पर प्रसव की संख्या बढ़ाने और सब-सेंटरों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

जिलाधिकारी ने आगामी 24 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2025 तक चलने वाले विश्व टीकाकरण अभियान की तैयारी की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि अभियान से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, जिला अस्पताल सीएमएस, डीपीओ, एसीएमओ डॉ. आदित्य वर्मा, डॉ. सीके वर्मा, डॉ. आरपी सिंह, पंचायत विभाग सहित डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के प्रतिनिधि, सभी सीएचसी अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *