प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता


Gonda News ::
श्रमिकों के इजराइल भेजने के विरोध में कॉग्रेस नेताओ ने विरोध करते हुए एक ज्ञापन सौपा। नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश से भी 10000 मजदूरों को इसराइल भेजने का फैसला वापस लिया जाए। फैसले के विरोध में अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी गोंडा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।
महामहिम को संबोधित ज्ञापन में मांग की गई की जहां चारों तरफ मौत का तांडव हो रहा है बच्चे और वृद्ध के साथ ही अस्पतालों तक पर राकेट और बम बरसाए जा रहे हैं।
मजदूरों को मौत के मुंह में धकेलने को तैयार है जो गलत है हम कांग्रेस जन इसका प्रबल विरोध करते है और मजदूरों को इजराइल भेजने के सरकार के फैसले पर रोक लगाने की मांग करते हैं
ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ,अल्पशंख्यक जिला अध्यक्ष सगीर खान, जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिवजटाशंकर सिंह, सेवादल प्रमुख प्रद्युम्न शुक्ला विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडेय सभासद शाहिद अली कुरेशी, अरविंद शुक्ला, राम श्रृंगार भारती, अबसार अहमद, ओम प्रकाश सोनकर, हरीराम वर्मा, राजू सेवादल सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थिति रहे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *