गोंडा में निपुण स्कूल, स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़े शिक्षकों का हुआ सम्मान,
मुख्यमंत्री ने रिमोट से किया कंपोजिट विद्यालय का शिलान्यास
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

 

प्रभारी मंत्री से निपुण शिक्षिका कल्पना तिवारी सम्मान प्राप्त करती हुईं

Gonda News

गोंडा। “नए भारत और नए उत्तर प्रदेश की बुनियाद मजबूत करने के लिए बच्चों को गुणवत्तापरक और तकनीक आधारित शिक्षा देना जरूरी है। शिक्षक इस दिशा में जो कार्य कर रहे हैं, वह सराहनीय है।” यह बात प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने सोमवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी और निपुण भारत मिशन जैसी योजनाएं ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की दिशा और दशा बदल रही हैं।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निपुण स्कूल, स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से आयोजित राज्यस्तरीय समारोह के दौरान रिमोट के माध्यम से गोंडा में प्रस्तावित अत्याधुनिक कंपोजिट विद्यालय का शिलान्यास किया।
उन्होंने प्रदेशभर से चयनित निपुण स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और अधिकतम छात्र नामांकन कराने वाले शिक्षकों को वर्चुअल माध्यम से सम्मानित किया।
मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों से गोंडा जिला नई पहचान बना रहा है।
गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने कहा कि जिन शिक्षकों ने संसाधनों की कमी के बावजूद बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ा, वह प्रशंसा के पात्र हैं।
एमएलसी मंजू सिंह ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और शिक्षकों का मार्गदर्शन ही उन्हें सही दिशा देता है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की प्रतिबद्धता से ही निपुण भारत मिशन साकार रूप ले रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन हर संभव मदद करेगा ताकि डिजिटल और गुणवत्तापरक शिक्षा अंतिम बच्चे तक पहुंच सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि निपुण स्कूलों में बच्चों की दक्षता बढ़ाने के लिए तकनीकी संसाधनों का बेहतर उपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को केवल पाठ्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों की भी शिक्षा दे रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सीधा प्रसारण भी किया गया। इसमें प्रदेशभर के निपुण स्कूलों की उपलब्धियां साझा की गईं।
जिला पंचायत सभागार में उपस्थित शिक्षक, अधिकारी और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम को बड़े उत्साह से देखते नजर आए। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश दुबे, परियोजना निदेशक चंद्रशेखर, समेकित शिक्षा समन्वयक राजेश सिंह, बीईओ आर.के. सिंह, सीमा पांडे, गणेश गुप्ता, प्रेम शंकर मिश्रा, जगदीश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सम्मानित शिक्षकों में जिले के कई प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक व नवाचार करने वाले शिक्षक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *