गोंडा की नेहा अग्रवाल को मिला ‘विद्या वाचस्पति’ मानद उपाधि सम्मान
शिक्षा व साहित्य में नवाचार के लिए काशी हिंदी विद्यापीठ ने किया सम्मानित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
जनपद गोंडा के प्राथमिक विद्यालय कंधरा तेजी में कार्यरत सहायक अध्यापिका नेहा अग्रवाल को काशी हिंदी विद्यापीठ द्वारा ‘विद्या वाचस्पति’ मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में नवाचारपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह गुरुवार को लखनऊ के कृष्णा नगर स्थित रॉयल रंगोली रिसॉर्ट में आयोजित किया गया, जहां काशी हिंदी विद्यापीठ एवं सृजन काव्य संगोष्ठी के संयुक्त तत्वावधान में शैक्षिक संवाद एवं विद्या वाचस्पति मानद उपाधि सम्मान-2025 का भव्य आयोजन हुआ।
इस मौके पर काशी हिंदी विद्यापीठ के कुल सचिव डॉ. इंद्रजीत तिवारी, लखनऊ आकाशवाणी की लोक गायिका अनीता मिश्रा तथा सृजन संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक डॉ. मनीष देव गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में देशभर से आए साहित्यकारों, रचनाकारों और शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखने वाले अध्यापकों को यह उपाधि प्रदान की गई।
नेहा अग्रवाल बीते पांच वर्षों से शिक्षा विभाग में नवाचारी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। साथ ही वे साहित्य सृजन में भी सक्रिय हैं। उनकी कई कविताएं प्रकाशित हो चुकी हैं और विभिन्न पुस्तकों में उनके काव्य संग्रह को शामिल किया जा रहा है।
इस उपलब्धि पर जनपद व ब्लॉक स्तर के शिक्षकों ने खुशी जाहिर की और इसे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताया। खंड शिक्षा अधिकारी अजय त्रिपाठी, शिक्षिका शकुंतला सिंह, अनिल नेवटिया, पंकज सिंह, जयप्रकाश यादव, किरन सिंह, जागृति महिला मंडल की सदस्याएं, बीआरसी कार्यालय के कर्मचारी व स्टाफ ने नेहा को शुभकामनाएं दीं।
इसके अतिरिक्त मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला शाखा, श्रीराम-जानकी महिला मंडल और सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाइयों का तांता लगा रहा।
नेहा अग्रवाल की यह उपलब्धि न केवल शिक्षा जगत के लिए प्रेरणास्पद है, बल्कि गोंडा जनपद के लिए भी सम्मान की बात है।



