गोंडा के यश अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, 12 जुलाई 2025:
गोंडा जनपद के लिए गर्व का क्षण उस समय आया जब रानीबाजार निवासी और गल्ला व्यवसायी विनय अग्रवाल के पुत्र यश अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रवनाथ रेड्डी के हाथों गोल्ड मेडल से नवाजा गया।
शनिवार को नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद के दीक्षांत समारोह में यश अग्रवाल को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। यश ने नलसार यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री गोल्ड मेडल के साथ प्राप्त की है।
यश की प्रारंभिक शिक्षा गोंडा के प्रतिष्ठित फातिमा कॉलेज से हुई। इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने लॉ प्रवेश परीक्षा क्लैट की तैयारी की, जिसमें देशभर में 14वीं रैंक प्राप्त कर नलसार यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाया। उन्होंने अपनी प्रतिभा, परिश्रम और समर्पण से न केवल संस्थान में श्रेष्ठता हासिल की, बल्कि गोंडा जिले का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
यश के इस सम्मान पर गोंडा में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिजनों और शुभचिंतकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यश अग्रवाल की यह उपलब्धि जिले के युवाओं को भी प्रेरणा देने वाली है।



