ग्रीष्मकालीन समर कैम्प में विद्यार्थियों ने सीखा जीवन कौशल, योग और रचनात्मकता
पीएम श्री फ.अ.अ. राजकीय इंटर कॉलेज गोंडा में आयोजित तीसरे दिन का कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए पीएम श्री फ.अ.अ. राजकीय इंटर कॉलेज, गोंडा में चल रहे समर कैम्प के तीसरे दिन (दिनांक 23 मई 2025) का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। यह समर कैम्प मई-जून माह के ग्रीष्म अवकाश के दौरान विद्यार्थियों के रचनात्मक विकास, टीम वर्क, आत्मविश्वास व जीवन कौशल विकास जैसे उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना व राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके पश्चात सामाजिक विज्ञान के सहायक अध्यापक श्री अभिजीत कुमार सिंह ने प्रेरणादायक प्रसंगों व शैक्षिक व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियों को उत्साहित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि यह समर कैम्प विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त जीवन से जुड़ी विभिन्न आवश्यक क्षमताओं के विकास का सुअवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षक श्री अभिषेक सिंह (राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, धोबहा राय गोंडा) द्वारा विद्यार्थियों को योग, प्राणायाम व नियमित जीवनशैली से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी गई। उन्होंने गायत्री मंत्र, सूर्य नाड़ी, चंद्र नाड़ी, सुषुम्ना नाड़ी, भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, ताड़ासन, यौगिक श्वसन, ध्यान अभ्यास, सूक्ष्म क्रियाएं एवं शिथिलीकरण अभ्यास का अभ्यास विद्यार्थियों को कराया। साथ ही हार्टफुलनेस योग के सिद्धांतों पर भी प्रकाश डाला।
इसके पश्चात बालक-बालिका वर्ग में वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. रामचंद्र ने किया। विशिष्ट अतिथि श्री अविनाश कुमार मिश्र (प्रधानाचार्य, अभिनव विद्यालय कंसापुर) एवं योग प्रशिक्षक श्री अभिषेक सिंह की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य श्री शैलेश कुमार सिंह के संरक्षण तथा श्री सुरेश कुमार सिंह (प्रवक्ता-अंग्रेज़ी), श्री अभिजीत कुमार सिंह (सहायक अध्यापक), श्री ऋषि कुमार शुक्ल, श्री श्रीमन्नारायण दुबे, श्री ब्रजेश कुमार तिवारी, श्री सौरभ कुमार सिंह, श्री महेश यादव सहित समर कैम्प के मार्गदर्शकों के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ।
अंत में 24 मई को प्रस्तावित गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई और एक संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। छात्रों के लिए जलपान के रूप में चना एवं फल वितरित किए गए।
शिविर की विशेषताओं में विद्यार्थियों का समूह अभ्यास, सामान्य व्यायाम, लंज, पुशअप्स, प्लैंक, खेल कौशल विकास, बॉल कंट्रोल, बॉल मूवमेंट, मैच व कूल डाउन गतिविधियों का समावेश प्रमुख रहा।
प्रधानाचार्य शैलेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह शिविर विद्यार्थियों को पारंपरिक पढ़ाई से हटकर आनंददायक, रचनात्मक और जीवनोपयोगी गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास है, जिससे वे समग्र रूप से विकसित हो सकें।
कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी शिक्षकों और मार्गदर्शकों का सक्रिय व सराहनीय योगदान रहा, जिसने इस आयोजन को प्रभावशाली और उद्देश्यपरक बनाया।



