प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के हाथों सम्मान पाकर गदगद हुए प्रतिभागी*
Gondanews:मंगलवार को मीटिंग हाल जनपद न्यायाधीश में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर आयोजित’ स्वच्छता जागरूकता अभियान’ के तत्वावधान में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा लिखे गए निबंध व बनाए गए पोस्टर को जनपद स्तरीय टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा मनकापुर की काजल प्रथम, इसी स्कूल के अमन कुमार द्वितीय व उप्रा विद्यालय रेरूआ की सपना तृतीय स्थान पर रहीं।
इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय लक्ष्मन पुर जाट के अभिषेक चतुर्वेदी प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय रेरूआ की नेहा ओझा द्वितीय व कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा के विनय कुमार तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों प्रतिभागियों को जनपद न्यायाधीश, जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक के हाथों बच्चों को सम्मानित किया। साथ ही अव्वल आए बच्चों व उनके मार्गदर्शक शिक्षकों की जनपद न्यायाधीश ने प्रसंशा की।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी, डीएम नेहा शर्मा, अपर जिला जज नितिन श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) प्रेमचंद यादव, हरिगोविंद यादव जिला समन्वयक प्रशिक्षण, ऋषि शुक्ला शिक्षक राजकीय इंटर कालेज, अकादमिक रिसोर्स पर्सन राखा राम गुप्ता, कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा, मनकापुर के शिक्षक बल जीत सिंह कनौजिया आदि उपस्थित रहे।



