प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

गोंडा:गन्ना समिति गोण्डा मे दस दिवसीय समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन मेले का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय घनश्याम मिश्रा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन मे किसानो से अपील करते हुए कहा कि गन्ना आपूर्ति मे सुगमता के दृष्टिगत उक्त मेला बहुत ही महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है,मेले में आकर किसान भाई अपने सट्टे का विधिवत अवलोकन कर लें ताकि उन्हे मिल चलने पर गन्ना आपूर्ति मे कोई दिक्कत न हो। साथ ही उन्होंने विभाग के ई0आर0पी0 सिस्टम की तारीफ करते हुए कहा कि पहले किसानो को पर्ची मिलने मे बहुत परेशानी होती थी, लेकिन अब नई व्यवस्था मे किसान को पर्ची मोबाइल पर मिल जाती तो और उन्हे समिति का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है ।

उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन मंडल गोण्डा डॉ आर०बी०राम ने किसानो को बताया कि उन्हें अपने बैंक खातों को मिलान अवश्य कर लेना चाहिए क्यूकि इस बार गन्ना मूल्य का भुगतान समिति से कराये जाने की विभाग की योजना है । साथ ही उन्होंने शरद काल मे गन्ने के साथ सहफसली खेती करने का सुझाव भी दिया । जिला गन्ना अधिकारी गोण्डा सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आपत्ति निस्तारण का यह अंतिम अवसर है अतः किसान भाई इस मेले मे अधिक से अधिक संख्या मे आकर अपने मोबाइल न0, आधार न0, बैंक अकाउंट न0 , गाटावार कृषि योग्य भूमि व गन्ना सर्वे आदि की जाँच कर ले और यदि कोई आपत्ति है तो उसे शिकायत पंजिका मे नोट करा दें जिससे उसका समय रहते निस्तारण कराया जा सके । इसके उपरांत किसी प्रकार की शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी । इस मौक़े पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक , गोण्डा सुनील कुमार शुक्ल, गन्ना समिति गोण्डा के सचिव डॉ राम मिलन , कुंदरखी चीनी मिल के महाप्रवन्धक(गन्ना) नरेश दुबे के अलावा सभी क्षेत्रीय गन्ना पर्यवेक्षक एवं चीनी मिल कर्मी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *