साढ़े चार करोड़ की लागत से होगा नाली-खड़ंजे का निर्माण
क्षेत्र पंचायत की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव, प्रत्येक ग्राम पंचायत में खर्च होंगे 10 लाख रुपये

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता।

ब्लॉक सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष मिश्रा और बीडीओ सत्य प्रकाश पांडे ने की। बैठक में विकास कार्यों को गति देने पर जोर दिया गया, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए साढ़े चार करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई।

बीडीओ सत्य प्रकाश पांडे ने जानकारी दी कि इस बजट से ग्राम पंचायतों में नाली और खड़ंजा निर्माण कार्य कराए जाएंगे। पंचायत सदस्यों ने पक्के कार्यों की मांग रखी, जिसे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10 लाख रुपये पक्के कार्यों पर खर्च किए जाएंगे, जिसमें से 5 लाख रुपये ग्राम पंचायत और 5 लाख रुपये क्षेत्र पंचायत की ओर से दिए जाएंगे।

पिछले कार्यों की समीक्षा और योजनाओं पर चर्चा

बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही फैमिली आईडी, फॉर्मर रजिस्ट्री, राज्य वित्त, पंद्रहवां/केंद्रीय वित्त योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर नरसिंह नारायण शुक्ल, सोनू शुक्ला, रंजीत पांडे, दिनेश पांडे, राजन पांडे सहित क्षेत्र पंचायत के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार

इस निर्णय से क्षेत्र में आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी और ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पंचायत सदस्यों ने इस पहल की सराहना की और जल्द से जल्द कार्यों को पूरा कराने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *