टीचर प्रीमियर लीग: बेलसर ब्लॉक बना जिला चैंपियन, मनकापुर उपविजेता
गोंडा: खेलों के जरिए शिक्षकों में जोश और ऊर्जा का संचार
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

 

Gonda News :
फिट इंडिया टीचर गेम्स वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित टीचर प्रीमियर लीग का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक रामसागर पति त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में विजेता और उपविजेता टीमों को प्रतीक चिन्ह, लोअर, टी-शर्ट और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों, खिलाड़ियों, और कर्मचारियों को उनके अद्भुत प्रदर्शन के लिए सराहा गया।
सेमीफाइनल में हुए टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले
पहला सेमीफाइनल: बेलसर ने दिखाई शानदार बल्लेबाजी
पहले सेमीफाइनल में वजीरगंज ब्लॉक की टीम 9 ओवर में मात्र 45 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बेलसर ब्लॉक की ओर से रोहित के नाबाद 40 रन और आलोक के 12 रनों की बदौलत टीम ने 8 ओवर में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।
दूसरा सेमीफाइनल: पवन सिंह ने दिलाई मनकापुर को जीत
दूसरे सेमीफाइनल में तरबगंज ब्लॉक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 113 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जितेंद्र माहुर के 49 और गौरव के 23 रन इसमें अहम रहे। जवाब में, पवन सिंह ने 16 गेंदों में 7 छक्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
फाइनल मुकाबला: बेलसर ब्लॉक का दबदबा
फाइनल मुकाबले में मनकापुर ब्लॉक की टीम दबाव में नजर आई और 10 ओवर में केवल 80 रन बना सकी। सतीश (17), अनुप (18), और पवन सिंह (12) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही।
बेलसर ब्लॉक ने जोरदार शुरुआत की। रामकृष्ण सिंह (18 रन) और प्रशांत (23 रन) ने टीम को 3 ओवर में 41 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि, पवन सिंह की घातक गेंदबाजी ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया। अंततः आलोक (नाबाद 14 रन) और आदित्य (8 रन) के दम पर बेलसर ने 9वें ओवर में जीत दर्ज की।
संयुक्त रूप से ओवरऑल चैंपियन बने बेलसर और मनकापुर ब्लॉक
हालांकि मनकापुर ब्लॉक लगातार तीन बार चैंपियन रहा था, इस बार उन्हें उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन के चलते बेलसर और मनकापुर ब्लॉक को संयुक्त रूप से ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया।

सम्मानित हुए खिलाड़ी और शिक्षक
इस आयोजन के दौरान शिक्षकों और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पवन कुमार सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।
अन्य सम्मानित व्यक्तियों में अंजनी कुमार सिंह, कोमल यादव, अशोक उपाध्याय, नीलम शुक्ला, और कुमकुम श्रीवास्तव जैसे नाम शामिल रहे।
खेल के माध्यम से समरसता का संदेश
टीचर प्रीमियर लीग ने न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया, बल्कि गोंडा जिले में खेल और शिक्षक समुदाय के बीच समरसता का संदेश भी दिया। यह आयोजन शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बना और फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने में सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *