आईसीटी आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

डायट में आयोजित कार्यशाला का प्राचार्य ने किया शुभारम्भ

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

आईसीटी आधारित तकनीकी प्राविधि विषय पर एक दिवसीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ डायट प्राचार्य अतुल कुमार तिवारी ने किया। दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यशाला देवीपाटन मंडल के गोण्डा डायट सभागार में आयोजित हुई ।  प्रशिक्षण में गोण्डा, बलरामपुर ,बहराइच तथा श्रावस्ती जनपदों से डायट प्रवक्ता. खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) प्रतिनिधियों ने अपनी प्रतिभागिता का सुनिश्चित की है।
कार्यक्रम में विशेषतौर पर मुख्य प्रशिक्षक ताहिर, रुची गोयल,  दिवेश प्रताप सिंह एवं मिर्ज़ा शिरान शिक्षा इनिशिएटिव  उपस्थित रहे।
समग्र शिक्षा के अन्तर्गत राज्य के सभी जनपदों के चयनित उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आई.सी.टी. आधारित स्मार्ट क्लास स्थापित करने की दिशा मे 18381 विद्यालयों को इन्ट्रैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले डिवाइस को वितरित किया जा रहा है। तीनों जनपदों में लगभग 600 फ्लैट पैनल दिए गए हैं। उक्त के माध्यम से कक्षा 1 से 8 तक के विधार्थियों को डिजिटल प्रणाली से शिक्षा दी जाएगी। ताकि बच्चे रोचक एवं प्रभावी ढंग से पढ़कर कक्षावार अधिगम दक्षता को निरन्तर प्राप्त करते रहें।
प्रशिक्षण का उददेश्य सभी सन्दर्भदाताओं को आईसीटी आधारित शिक्षण, डिजिटल काटेन्ट के माध्यम से बच्चों के अधिगम स्तर पर में वृद्धि, प्रदत्त आईएफपीडी के बारे में एवं उसकी उपयोगिता की जानकारी देना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *