11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम पर प्रेरणा पार्क में योग शिविर आयोजित

सैकड़ों योग साधकों ने किया सामूहिक योग, लिया नियमित योगाभ्यास का संकल्प

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 21 जून 2025।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम के तहत आवास विकास स्थित प्रेरणा पार्क में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने सामूहिक रूप से योग कर स्वस्थ समाज निर्माण का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी के मार्गदर्शन में हुआ।

योगाचार्य सुधांशु ने उपस्थित समस्त योग साधकों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के निर्धारित प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया और योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि तन, मन और आत्मा की एकता का माध्यम है। उन्होंने कहा कि आज योग को पूरी दुनिया अपना रही है, क्योंकि यह शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य का सशक्त माध्यम है। नियमित योगाभ्यास से कई बीमारियों से बचाव संभव है और जीवन में सकारात्मकता आती है।

योग सत्र के पश्चात योगाचार्य ने सभी को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया और दैनिक जीवन में प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व निभाने की अपील की। अंत में सभी योग साधकों को नियमित योग करने का संकल्प दिलाया गया।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रमुख रूप से अनिल भट्ट, आशीष गुप्ता, गौरव गुप्ता, शिव पूजन, डॉ. टी.पी. जयसवाल, अश्वनी कुमार, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, विक्की अग्रवाल, मोनू, राजेश, मुकेश, शमीम खान, डॉ. शिव प्रताप वर्मा, संतोष गुप्ता, महेश, संदीप साहू, अशोक सिंह, नेहा, प्रतिभा, रश्मि टंडन, प्रमिला, नित्या सिंह, रूपाली टंडन, दीप्ति टंडन, वेनु, मोदी, मेधा मोदी, प्रीति, आभा, आकांक्षा, मोनिका, जया, मांडवी, शिया, सौर्य आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रतिभागियों के उत्साह और सहभागिता ने यह स्पष्ट कर दिया कि योग जनमानस के जीवन में अब एक जागरूकता की तरह स्थापित हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *