प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
मण्डलायुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र के आदेश पर मनकापुर के ग्राम इटरौर में अवैध तालाब पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। तहसीलदार न्यायिक के आदेश के क्रम में अतिक्रमणकारियों को हटाते हुए राजस्व अभिलेखों में तालाब खाते में दर्ज भूमि को कब्जा मुक्त किया गया। नायब तहसीलदार व क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व राजस्व लेखपाल व पुलिस टीम की उपस्थित में गाटा संख्या 832 तालाब भूमि से अवैध अतिक्रमणकारी ओमकार, पूजा, विजय प्रताप, शिव प्रताप शुक्ला आदि के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।



