अमेरिकी छात्रों ने करनैलगंज के स्कूल में देखा नवाचार, बच्चों की प्रस्तुतियों से हुए मंत्रमुग्ध*
* *पर्यावरणविदों व शिक्षाविदों के दल ने की विद्यालय की सराहना, विद्यार्थियों के साथ साझा किए अनुभव*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय धौरहरा में बुधवार को एक खास दृश्य देखने को मिला, जब अमेरिका और भारत के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यावरणविदों, अधिकारियों और छात्रों के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने विद्यालय का भ्रमण किया। दल में विश्व प्रसिद्ध डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की पूर्व सेक्रेटरी जनरल एवं सीईओ गीता व्यास, नैनो विर्साइट संस्था के सीएफओ अनिल आर दिवान, टीएस फाउंडेशन इंडिया के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सिंह, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्रीपर्णा दत्ता, एजुकेशन ऑफिसर हर्षित सिंह के साथ अमेरिका के नॉर्थ स्ट्रीट स्कूल की कक्षा तीन और सेंट्रल स्कूल की कक्षा नौ की दो छात्राएं शामिल रहीं।
विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं रिया और रंजना ने दल का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने विद्यालय परिसर, शिक्षण कक्षों और गतिविधियों का अवलोकन किया। ग्रीनविच स्कूल और टर्टल क्लब के बच्चों द्वारा प्रस्तुत पर्यावरण आधारित कविताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अमेरिकी छात्राओं ने भी इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अतिथियों ने विद्यालय की स्वच्छता, शैक्षणिक नवाचार और विद्यार्थियों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का यह विद्यालय वैश्विक दृष्टिकोण को अपनाते हुए प्रेरणादायक कार्य कर रहा है। उन्होंने शिक्षकों की टीम को बधाई देते हुए भविष्य में सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका रंजना, रिया सहित स्टाफ के अन्य सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



