**गोंडा में नकली शराब के धंधे पर बड़ा प्रहार : 590 नकली ढक्कन 50 लीटर अल्कोहल और मोटरसाइकिल सहित तीन गिरफ्तार**

 

जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया के नेतृत्व वाली  आबकारी टीम अब तक कर चुकी है कई खुलासे
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा, 3 सितंबर: जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में गोंडा जिले में नकली शराब के धंधे पर बड़ी कार्रवाई की गई। क्षेत्र-1, 3, 4, और प्रवर्तन 2 की संयुक्त टीम ने एक मुखबिर की सूचना पर कौड़िया थाना अंतर्गत आर्य नगर में नहर के किनारे आकस्मिक छापेमारी की।इस छापेमारी में बजरंग सिंह को एक काली मोटरसाइकिल और विभिन्न ब्रांडों के 300 नकली ढक्कनों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान, बजरंग सिंह ने नकली ढक्कन सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी का खुलासा किया। इसके बाद सर्विलांस टीम की सहायता से बहराइच निवासी रामू सिंह (राम कुमार) को जरवल रोड थाना क्षेत्र के जोतोरा गांव से 150 नकली ढक्कन और 50 लीटर अल्कोहल के साथ गिरफ्तार किया गया।

रामू सिंह से पूछताछ में एक और आरोपी का नाम सामने आया, जिसके बाद आबकारी टीम ने अयोध्या जिले के बाकीपुर गांव में छापेमारी कर राकेश कुमार जायसवाल को 140 नकली ढक्कन और अल्कोहल सहित गिरफ्तार किया।

तीनों अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम की धारा 60, 62, 72, और BNS की धारा 318(4), 338, 336(3), 61(2) के अंतर्गत जेल भेजा गया है।

जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने इस कार्रवाई पर कहा कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा, और इसमें संलिप्त लोगों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *