नरेंद्र पाल होंगे इस साल के स्टार परफार्मर
– गोंडा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ निरीक्षक ने बढ़ाया मान
– सुरक्षा विभाग की ओर से आज लखनऊ के बौद्ध संस्थान में होंगे सम्मानित
अभिषेक स्वरूप, वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News ::

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सुरक्षा विभाग की ओर से इस साल के वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. रेलवे सुरक्षा बल की ओर से इस बार गोंडा स्टेशन पर तैनात आरपीएफ निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह को स्टार परफॉर्मर ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार दिया जाएगा.
एसपीजी कमांडो रहे नरेंद्र पाल पूर्व मे प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा दस्ते मे रह चुके हैं. वे पूर्वात्तर रेलवे के पीलीभीत ,लाल कुआं, कानपुर, अनवरगंज स्टेशनों पर आरपीएफ निरीक्षक रह चुके हैं. उन्होने बनारस डीएलडब्लू व मुख्यालय गोरखपुर में आधुनिकीकरण एवं प्रोविजनिंग प्रभारी निरक्षक पद पर भी काम किया है.
उन्हें 4 अप्रैल गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान गोमतीनगर लखनऊ में पुरस्कृत किया जाएगा. य़ह पुरस्कार व सम्मान उन्हें आरपीएफ थाने के आधुनिकीकरण में विशेष योगदान देने, गोंडा रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडिंग एवम यात्री संगठित अपराध की रोकथाम करने और ट्रेनों के परिचालन में सुधार लाने के लिए दिया जा रहा है. विगत वर्षों के मुकाबले इस बार अलार्म चैन पुलिंग पर अंकुश लगा कर गत वर्ष की तुलना में 60% की कमी लाई गई है. उन्हें लोग बधाई दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *