संयुक्त नर्सिंग प्रवेश परीक्षा गोंडा में सकुशल संपन्न, 3874 अभ्यर्थियों ने लिया भाग
शुचितापूर्ण वातावरण में परीक्षा, सघन निगरानी के बीच हुई वीडियोग्राफी; कुल 3966 में से 92 रहे अनुपस्थित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित संयुक्त नर्सिंग प्रवेश परीक्षा जनपद गोंडा में रविवार को शांतिपूर्ण व शुचितापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. जितेंद्र सिंह, अंग्रेज़ी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वंदना भारतीय, व दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय लखनऊ के डॉ. अमितेंद्र सिंह को सिटी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया था।
प्रो. जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के लिए जिले में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी, एमएससी नर्सिंग व एमएससी एनपीसीसी पाठ्यक्रमों के लिए कुल 3966 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इनमें से 3874 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया, जबकि 92 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा की सुरक्षा व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। साथ ही, समूची परीक्षा प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई। यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदेशभर में आयोजित इस परीक्षा के लिए 20 जनपदों को 9 जोन में विभाजित किया गया था, जिनमें गोंडा एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा।
जनपद गोंडा में परीक्षा के लिए जिन केंद्रों का चयन किया गया, उनमें श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, थॉमसन इंटर कॉलेज, रोजवुड इंटर कॉलेज, एससीपीएम आयुर्वेदिक कॉलेज, एससीपीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, एम्स इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, तथा श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज प्रमुख रहे।
प्रत्येक केंद्र पर मेडिकल यूनिवर्सिटी के दो प्रतिनिधि अधिकारी तैनात किए गए थे, जिन्होंने केंद्राध्यक्षों और उनके सहयोगियों के साथ समन्वय स्थापित कर परीक्षा संचालन को सुनिश्चित किया। प्रो. सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन, परीक्षा केंद्रों के प्राचार्य, एचडीएफसी बैंक प्रबंधकों, अभिभावकों तथा परीक्षार्थियों के सहयोग से परीक्षा का संचालन पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ किया गया।



