प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस की पूर्व संध्या पर नशा मुक्ति हेतु जादू के माध्यम से प्रचार एवं शिक्षात्मक कार्यकम का आयोजन  मुख्यालय के झंझरी ब्लॉक स्थित आबकारी गोदाम परिसर में युवा जादूगर सम्राट नागेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस की पूर्व संध्या पर नशा मुक्ति के लिए जादू के माध्यम से प्रचार एवं शिक्षात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें परिसर में उपस्थित लोगों व युवाओं को मादक पदार्थो के दुष्परणामों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला आबकारी अधिकारी राजेश सिंह के द्वारा उपस्थित लोगों को नशीले पदार्थो से दूर रहने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम के दौरान मद्य निषेध विभाग से जिला मद्य निषेध अधिकारी श्री आलोक तिवारी, रामधनी आबकारी निरीक्षक, वंदना केसरवानी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1, बीरेन्द्र प्रताप, शिवलाल मौर्या आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *