🟢 *शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई अभ्युदय कोचिंग की प्रवेश परीक्षा*

 

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

रविवार को जनपद में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत यूपीएससी व यूपीएसएससी व अन्य एक दिवसीय कक्षाओं में निःशुल्क कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा कराई गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थियों की अधिक संख्या होने के कारण परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गई। प्रथम पाली में यूपीएससी व यूपीएसएससी में 235 परीक्षार्थियों में से 154 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा द्वितीय सांयकालीन पाली में 462 परीक्षार्थियों में से 301 परीक्षाओं ने परीक्षा दी। कोर्स क्वार्डिनेटर रूपेश पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 रविंद्र कुमार, मुख्य नियंता आरबी सिंह बघेल, प्रो बीपी सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अवधेश कुमार वर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *