निरीक्षण किया तो स्कूल में मिली खामियां, बीएसए ने थमाई नोटिस

 

 

**मार्डन चिल्ड्रेन एकेडमी, मनकापुर को मिली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से नोटिस**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने मनकापुर स्थित मार्डन चिल्ड्रेन एकेडमी का निरीक्षण किया, जिसमें गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि विद्यालय कक्षा 06 से 08 तक अवैध रूप से संचालित हो रहा था, जबकि इसकी मान्यता केवल प्राथमिक स्तर तक ही थी।

निरीक्षण रिपोर्ट में विद्यालय भवन की स्थिति को भी असंतोषजनक पाया गया। भवन के कक्षा-कक्षों की लंबाई और चौड़ाई मानकों के अनुरूप नहीं थी, दूसरी मंजिल पर जाने वाली सीढ़ी अत्यंत संकरी और खड़ी थी, और एक कक्षा कक्ष की छत टूटी हुई पाई गई, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई थी।

इसके अलावा, विद्यालय परिसर में खेल मैदान की अनुपस्थिति, गंदगी और कूड़े का ढेर, तथा एक दुकान का संचालन जैसी कमियाँ भी उजागर हुईं। छात्र-छात्राओं के बैठने और पेयजल की उचित व्यवस्था का भी अभाव पाया गया।

शिक्षकों की योग्यता पर भी सवाल उठाए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक न केवल प्रशिक्षित नहीं हैं, बल्कि उनकी शैक्षिक योग्यता भी मानकों के अनुरूप नहीं है।

इन सभी गंभीर अनियमितताओं के मद्देनजर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने विद्यालय प्रशासन को नोटिस जारी कर तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बीएसए ने बताया कि यदि विद्यालय प्रशासन द्वारा उचित कदम नहीं उठाए गए, तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.।