प्रदीप मिश्रा ,वरिष्ठ संवाददाता

ब्लॉकवार लगेंगे मेडिकल असेसमेंट कैम्प

गोण्डा, संवाददाता। ब्लॉकवार मेडिकल असेसमेंट कैम्प की तिथियां निर्धारित हो गई हैं। पहला कैम्प शुक्रवार को पण्डरी कृपाल ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर लगाया गया। जिसमें विभागीय अफसरों व कर्मचारियों के अलावा सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा की तरफ से गठित गई चिकित्सकों के दल ने हिस्सा लिया। कैम्प में आए दिव्यांग व विशेष देखभाल के बच्चों के मेडिकल की जांच की गई।

ब्लॉक वार लगेंगे मेडिकल असेसमेंट कैम्प

कैम्प में ईएनटी सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, सम्बन्धित सीएचसी के अधीक्षक व चिकित्सकों के दल को कैम्प में जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। पण्डरी कृपाल के कैम्प में ब्लॉक पर तैनात स्पेशल एजूकेटरों की मौजूदगी रही। कैम्प में 72 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। जिसमें 7 पूर्ण दृष्टिबाधित, 26 आर्थोपेडिक, व 13 श्रवण बधित बच्चों का परीक्षण किया गया। समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक राजेश सिंह ने बताया कि चिकित्सकों के दल जांच करने के बाद दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना कर दे रहे हैं। और यूडीआईडी भी जारी कराई जा रही है।

इन तिथियों इन ब्लॉकों में लगाए जाएंगे कैम्प : झंझरी ब्लॉक में 8 अगस्त को कैम्प लगाया जाएगा। इटियाथोक ब्लॉक में 9 अगस्त को कैम्प लगेगा। 11 अगस्त को मुजेहना ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर, 17 अगस्त को मनकापुर बीआरसी पर , हजधमऊ बीआरसी पर 18 तारीख को, रुपईडीह बीआरसी पर 21 तारीख को कैम्प लगाया जाएगा। बेलसर बीआरसी पर कैम्प 23 अगस्त को लगेगा। 25 अगस्त को कटराबाजार, 29 अगस्त को तरबगंज बीआरसी पर कैम्प लगेंगे। 30 अगस्त को नगर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय महाराजगंज पर कैम्प लगाया जाएगा। बीआरसी करनैलगंज पर 4 सितम्बर को, 8 सितम्बर को नवाबगंज के नगवा विद्यालय में कैम्प लगाए जाएंगे। 12 सितम्बर को छपिया ब्लॉक में कैम्प लगाया जाएगा। परसपुर बीआरसी पर 14 सितम्बर को कैम्प लगाए जाएंगे। वजीरगंज बीआरसी पर 18 सितम्बर को और 21 सितम्बर को बभनजोत ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर कैम्प लगेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *