परसपुर में क्षेत्र पंचायत कार्ययोजना की बैठक संपन्न, विधायक ने विकास कार्यों को दिया गति
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। परसपुर विकासखंड प्रांगण में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए क्षेत्र पंचायत कार्ययोजना पर चर्चा हेतु ब्लॉक प्रमुख प्रियंका सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने लगभग 4 करोड़ रुपये की कार्ययोजना का प्रस्ताव दिया। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित कार्यों के अंतर्गत बने इंटलॉकिंग, आरसीसी आदि सड़कों का लोकार्पण किया गया।
बैठक में विधायक अजय सिंह ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र जनों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विकासखंड मुख्यालय की जर्जर बिल्डिंग, टाइप टू आवास और सभागार के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमोदन मिलते ही कार्य शुरू कराया जाएगा। साथ ही, उन्होंने खंड विकास अधिकारी को पात्र लाभार्थियों को विवाह अनुदान योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
ब्लॉक प्रमुख प्रियंका सिंह ने अधिकारियों से अपील की कि वे पात्र लाभार्थियों को आवास, स्वास्थ्य और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराएं।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी उमेश प्रसाद ओझा, खंड शिक्षाधिकारी सुशील कुमार सिंह, परसपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. लवकेश शुक्ला, चेयरमैन वासुदेव सिंह, एडीओ एजी डॉ. अनूप सिंह चौहान, एडीओ आईएसबी राकेश गुप्ता, सूरज सिंह, साधना साहू, सत्येंद्र सिंह, पिंकू सिंह, सतीश मिश्रा, राजेश गुप्ता, अमर सिंह, सुरेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विकास कार्यों की प्राथमिकताओं पर चर्चा की और आगामी योजनाओं को लेकर रणनीति बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *