प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
बीएसए ने किया स्कूलों का निरीक्षण
डीएम के आदेश पर टेस्ट की हुई कड़ी निगरानी
गोण्डा, संवाददाता। निपुण असेस्मेंट टेस्ट नैट के तहत प्रारम्भिक कक्षाओं के लिए टेस्ट का आयोजन शुक्रवार को हुआ। डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर गठित टीमों ने परीक्षा की कड़ी निगरानी की। बीएसए प्रेमचन्द यादव ने करनैलगंज व हलधमऊ के स्कूलों का रेण्डम आधार पर निरीक्षण किया।
बीएसए ने कम्पोजिट स्कृल करनैलगंज में कक्षा एक में 43, कक्षा दो में 53, कक्ष तीन में63 बच्चों को परीक्षा में शामिल हुआ पाया। छात्रों की उपस्थिति 95 प्रतिशत रही। पण्डरी कृपाल शिक्षा क्षेत्र के नैट परीक्षा की निगरानी बीईओ अजय त्रिपाठी ने किया। केन्द्रीय विद्यालय पण्डरी कृपाल कन्या पाठशाला का निरीक्षण उन्होंने किया। कम्पोजिट स्कूल सुभागपुर में प्रधानाध्यापिका शकुन्तला सिंह की अगुवाई में परीक्षा का आयोजन हुआ। इस दौरान शिक्षिका प्रतिज्ञा मिश्रा, प्रियंका श्रीवास्तव, निशि श्रीवास्तव, केशव आदि रहे। कंपोजिट विद्यालय महेशपुर में प्रधानाध्यापिका वंदना पटेल, शिक्षिका कल्पना तिवारी आदि ने परीक्षा कराई।
कक्षा 1 से 3 तक के 1.50 लाख से अधिक बच्चों का निपुण एसेसमेंट टेस्ट कराया गया। इस परीक्षा में निपुण लक्ष्य के अनुरूप भाषा और गणित के प्रश्न पूछे गए। अध्यापकों द्वारा बच्चों से सवाल पूछ कर उसका जवाब ओएमआर शीट में भर कर बच्चों का शैक्षिक आकलन किया गया।
आज होगा कक्षा 8तक के बच्चों का टेस्ट : शनिवार को कक्षा चार से आठ तक के 3 लाख से ज्यादा बच्चों का निपुण एसेसमेंट टेस्ट होगा जिसमें बच्चे स्वयं प्रश्न पढ़कर हल करेंगे और ओएमआर शीट में उत्तर भरेंगे जिसके बाद ओएमआर शीट की चेकिंग सरल ऐप के माध्यम से करके बच्चों को अंक दिया जाएगा और उनके शैक्षिक स्तर का आकलन किया जाएगा।
बीएसए प्रेमचन्द यादव ने बताया कि जिले के 2611 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालयों के साथ ही 17 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ रहे 4 लाख छात्रों की परीक्षा 2 दिन में पूरी हो जाएगी। प्रधानाध्यापकों को शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। वही जिले के उच्च अधिकारियों को स्कूलों में शुचितापूर्ण ढंग से टेस्ट करने के लिए कड़े निर्देश डीएम के स्तर से पहले ही जारी किए गए हैं।
उत्सव की तरह कराया गया टेस्ट : खोरहंसा संवाददाता के अनुसार
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पढने वाले बच्चों का शुक्रवार को आयोजित टेस्ट के लिए परिषदीय स्कूलों के बच्चे उत्साहित रहे। प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट की मदद से परीक्षा होरही है। डायट प्राचार्य अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि इस निपुण आकलन परीक्षा से अभी तक जो बच्चों ने पढा है उसका आकलन बेहतर तरीके से होगा। परीक्षा के सभी केन्द्रों पर पर्यवेक्षक भेजे गये हैं। जिनके सामने समय से परीक्षा के प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट खोली जाएगी।
सरल एप का जाम हो गया सर्वर : ओएमआर सीट को अपलोड करने के लिए विकसित किए गए सरल एप के सर्वर ने ऐन वक्त पर धोखा दे दिया। सर्वर जाम पड़ने लगा जिससे शिक्षकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। शिक्षिकाओं के मोबाइल सर्वर जाम की वजह से हैंग हो गए। जिससे तकनीकी सहायता मांगने में शिक्षकों को जूझना पड़ा। ऐस में स्कूल शाम 4 बजे तक खुल रहे। शिक्षकों ने बताया कि ओएमआर सीट का अपलोडेशन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है ऐसे में इसे पूरा किए बगैर काम पूरा नहीं माना जा सकता था।



