स्कूल परिसरों में खूब हुई पौधों की रोपाई
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
परिषदीय स्कूल मे शनिवार को खूब पौधों की रोपाई हुई। शिक्षको और बच्चों ने मिलकर पौधे लगाए। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के मंडलीय नेता पवन सिंह ने पौधों की रोपाई की और इसे पर्यावरण बचाने की मुहिम के लिए बहोत जरूरी बताया। उन्होंने बच्चों को पर्यावरणीय संतुलन में पौधों के मह्त्व की विस्तार से जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ती को चाहिए कि वे पौधे की रोपाई करें और पौधों के वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल भी करते रहे।



