गोंडा में पर्यटन निवेश को बढ़ावा देने के लिए SCPM मेडिकल कॉलेज में हुआ उद्यमियों के साथ संवाद
प्रमुख सचिव पर्यटन ने ऑनलाइन दी ‘पर्यटन नीति 2022’ की विस्तृत जानकारी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, लखनऊ द्वारा जनपद गोंडा में पर्यटन निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज 5 मई 2025 को SCPM मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लखनऊ रोड हारीपुर के सभागार में उद्यमियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव पर्यटन की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार की ‘पर्यटन नीति 2022’ की प्रमुख विशेषताओं और निवेश अवसरों की जानकारी साझा की।
बैठक में जनपद गोंडा के अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, पर्यटन अधिकारी वंदना पांडेय, SCPM संस्थान की अध्यक्ष अलका पांडेय, प्रशासक धीरज कुमार दुबे, इन्वेस्ट यूपी गोंडा के प्रबंधक (निवेश प्रोत्साहन) संदीप द्विवेदी pसहित जिले के अनेक उद्यमियों, होटल एवं रिजॉर्ट संचालकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद गोंडा में पर्यटन नीति 2022 के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ स्थानीय निवेशकों को पर्यटन क्षेत्र में संभावनाओं से अवगत कराना रहा। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने उद्यमियों के सुझावों को गंभीरता से सुना और उन्हें नीति के तहत मिलने वाले प्रोत्साहन, सुविधाओं एवं निवेश अनुकूल वातावरण की जानकारी दी। SCPM कॉलेज परिसर में आयोजित इस निवेशक संवाद में उद्यमियों को पर्यटन विकास में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उद्यमी मित्र की भूमिका निभाते हुए कई सफल स्थानीय व्यवसायियों ने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर पर्यटन विभाग ने स्पष्ट किया कि गोंडा जैसे संभावनाओं से भरपूर जनपद में होटल, रिसॉर्ट, थीम पार्क, सांस्कृतिक केंद्र एवं इको-टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में निवेश को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।




