शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर गोण्डा में रक्तदान शिविर व सेवा कार्यों का आयोजन
लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज ने आयोजित किया कार्यक्रम
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि पर स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में भव्य रक्तदान शिविर सहित विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए। कॉलेज परिवार को संबोधित करते हुए प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कहा कि शास्त्री जी की सादगी, ईमानदारी और आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

कॉलेज के प्राचार्य रविन्द्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि शास्त्री जी के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए इस वर्ष से पुण्य तिथि पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज परिसर में शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। पुलिस लाइन के जवानों ने प्रतिमा को सलामी दी। इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा और हवन संपन्न हुआ।

कॉलेज प्रशासन के आह्वान पर रेड क्रॉस इकाई द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। छात्र कल्याण विभाग ने आर्थिक रूप से कमजोर 126 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए। शास्त्री तिराहे पर स्थापित प्रतिमा के पास रामचरित मानस का अखंड पाठ प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर नैक समन्वयक प्रोफेसर जितेन्द्र सिंह महेंद्र सिंह छाबड़ा, चरन जीत सिंह, अरुण सिंह, विमल कुमार आर्य, प्रदीप कुमार आर्य और सुफियान सहित अनेक प्रमुख समाजसेवी मौजूद रहे।

रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस इकाई, रोवर्स-रेंजर्स, एनसीसी और एनएसएस का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। रक्तदान करने वालों में शिक्षकों में से ओम प्रकाश यादव, शिशिर त्रिपाठी, मनीष मोदनवाल, विवेक प्रताप सिंह, शैलजा सिंह, लखन माथुर तथा विद्यार्थियों में सत्यम, रवि गुप्ता, श्रवण कुमार, अभिनव, अतुल सिंह, नवदीप यादव, अजीत कुमार वर्मा, अमित कुमार वर्मा और प्रवीण कुमार सिंह शामिल थे। शिविर में करीब 50 लोगों ने रक्तदान के लिए चेकअप कराया, जिनमें से 27 लोग रक्तदान के लिए उपयुक्त पाए गए।

रेड क्रॉस प्रभारी राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला अस्पताल द्वारा रक्तदान के लिए वैन भेजी गई, जिसमें रवि वर्मा, प्रवीण चंद्र पांडेय, शैलेश त्रिपाठी, राजीव उपाध्याय, अम्ब्रीस सिंह, निशा वर्मा, सुधांशु तिवारी और विकास सिंह की टीम ने रक्त एकत्र किया।

छात्र कल्याण अधिकारी शिवशरण शुक्ला ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों से गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन लिए गए थे, जिनमें से 126 विद्यार्थियों को स्वेटर प्रदान किए गए।

पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अमन चंद्रा, विनोद प्रताप सिंह, आरबी सिंह बघेल, जय शंकर तिवारी, संदीप श्रीवास्तव, चमन कौर, राव, मंशा राम वर्मा, मनीष शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, ममता शुक्ला, पुष्यमित्र मिश्र, पवन कुमार सिंह, अमित शुक्ला, जेबी पाल, बैजनाथ पाल, पूजा यादव, वंदना भारतीय, अमित वर्मा, कार्यालय अधीक्षक सतीश दीक्षित, व्यवस्थापक शरद पाठक सहित कॉलेज के अनेक शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *