*शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गोंडा में सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ने की बड़ी घोषणा**

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

 

गोंडा, झंझरी ब्लॉक सभागार में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय गोंडा द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को बैंक के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया।

समारोह के दौरान श्री भारद्वाज ने बैंक के वेतनभोगी खाताधारकों के लिए 40 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा की घोषणा की, जो शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत और सम्मान की बात है। उन्होंने शिक्षकों के बैंकिंग में योगदान की सराहना करते हुए, उनकी समर्पित सेवा को महत्वपूर्ण बताया।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अनुज मांगलिक ने बैंक के विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की जानकारी साझा की, जो वर्तमान समय में वेतनभोगी ग्राहकों के लिए विशेष रूप से उपयोगी हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों से प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से जुड़ने का आग्रह किया।

सम्मान समारोह में कई प्रमुख शिक्षकों और बैंक अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें वरिष्ठ प्रबंधक सुरेश चंद्र, राहुल त्रिपाठी, डीआरएम एसके मेहरा, शिक्षक नेता विजय नारायण पांडे, किरण सिंह, अशोक पांडे, रवि प्रताप सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, उमाशंकर सिंह आदि शामिल थे।

कार्यक्रम में बैंक अफसर सूर्य प्रताप यादव, अरुणेन्द्र कुमार शुक्ला, सुरेश चन्द्र, डीजे राय, राहुल त्रिपाठी, अरविंद कुमार मौजूद रहे। उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समारोह में उपस्थित सभी ने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की सेवाओं की सराहना की और इसे मंडल के अन्य बैंकों से बेहतर बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *