रामेश्वरनाथ धाम जनहित मेले में उमड़ी भारी भीड़, झूलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मचाई हुई है धूम
ग्रामीण परिवेश में पारंपरिक मेले का अद्भुत नजारा, जनसेवा और मनोरंजन का अनोखा संगम
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा। वजीरगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत प्रयागपुर नौबस्ता में आर.एन. सिन्हा फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित रामेश्वरनाथ धाम जनहित मेला में दूसरे दिन भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों के साथ दूर-दराज से आए मेलार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा मेला क्षेत्र चहल-पहल से भर उठा। गायत्री परिवार के तत्वावधान में योगाभ्यास से मेले की शुरुआत हुई, जिसके बाद जनसेवा के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
तीन दिवसीय इस मेले का उद्देश्य गांव के लोगों को स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा और जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा यहां निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर, रोजगार प्रशिक्षण केंद्र, बैंकिंग और कानूनी सहायता स्टाल, किसान कुंभ कैंप, रक्तदान केंद्र और कई अन्य जनसेवा गतिविधियों का संचालन किया गया।
मेले में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहे स्वास्थ्य एवं जनसेवा से जुड़े स्टॉल, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाया। नेत्र परीक्षण शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई और जरुरतमंदों को मुफ्त चश्मे वितरित किए गए। टीबी जांच केंद्र पर कई लोगों ने अपनी जांच कराई, जिसमें कुछ नए मरीजों की पहचान की गई।
ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्ट वैन में एक दर्जन से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिससे जरूरतमंद मरीजों को मदद मिलेगी। निःशुल्क शुगर एवं टीबी जांच शिविर में भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और स्वास्थ्य परीक्षण कराया। कानूनी सलाह केंद्र में लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की गई, जहां वकीलों ने विभिन्न मामलों में परामर्श दिया। किसान कुंभ कैंप में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को आधुनिक खेती के नए तरीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बैंक स्टाल पर ग्रामीणों को विभिन्न बैंकिंग सेवाओं की जानकारी दी गई और नए खाते भी खोले गए। लोक वाणी जन सेवा केंद्र में लोगों ने अपने सरकारी दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों से संबंधित कार्यों का निपटारा किया। गैस कनेक्शन और बिजली बिल भुगतान केंद्र पर लोगों ने अपने बिल जमा किए और नई कनेक्शन योजनाओं की जानकारी ली। मेले में डॉ. दीपेन सिन्हा ने आठ टीबी मरीजों को गोद लिया। उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक मरीज को 1000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा, जिससे वे उचित पोषण और दवा ले सकें। यह पहल टीबी उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने के उद्देश्य से नौबस्ता इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड एलईडी बल्ब यूनिट में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए, जिसमें 200 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को एलईडी बल्ब निर्माण की तकनीक सिखाई गई, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। मेले में बच्चों और युवाओं के लिए कई खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। बोरा रेस में सेमल प्रथम, सलोनी द्वितीय और प्रिया तृतीय स्थान पर रहीं। मेंढक रेस में कमल प्रथम, वैभव शर्मा द्वितीय और हिमांशु मौर्या तृतीय स्थान पर रहे। इन प्रतियोगिताओं को देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र हुए और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

रात्रि जागरण में गूंजे भक्ति गीत, भक्तिभाव में डूबा मेला परिसर
मेले के दूसरे दिन जय भवानी गोण्डा द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें देवी भजनों की मधुर प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। पूरा मेला परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया और लोगों ने रात्रि जागरण का आनंद उठाया। मेले में नारी ज्ञान स्थली पीजी. कॉलेज और परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। उनकी प्रस्तुतियों में लोकनृत्य, नाटक और देशभक्ति गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों के उत्साह और उनकी प्रतिभा को देखकर उपस्थित दर्शकों ने जोरदार तालियों से उनका हौसला बढ़ाया। मेले के सफल संचालन में मेला प्रबंध कमेटी के सदस्य रवीन्द्र पांडेय, विनोद, रिंकू दूबे, अमर, बृजभूषण समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उनकी मेहनत और समर्पण से मेले का संचालन सुव्यवस्थित और भव्य तरीके से किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *