गोंडा: सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की तैयारियों का मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
जनपद गोंडा में आगामी 22 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शनिवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु की गई व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और आवश्यक निर्देश जारी किए। वहीं पर मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज में परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, सीटिंग प्लान, लाइटिंग व्यवस्था, पार्किंग और अन्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। जनपद में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 6720 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी—प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक।
परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जनपद में 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 16 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जो परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखेंगे। इसके अतिरिक्त, पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती सुनिश्चित की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान हर केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए प्रमुख स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है, जिससे आवागमन सुगम बना रहे।
शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज की तैयारियों का निरीक्षण करने मंडलायुक्त श्री शशि भूषण लाल सुशील भी पहुंचे। उन्होंने परीक्षा से जुड़े हर पहलू की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्था समय पर पूरी हो और परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान पारदर्शिता और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों के प्रबंधन से लेकर सुरक्षा तक की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने पर जोर दिया।



