*गोण्डा के गन्ना किसान प्रशिक्षण के लिए सेवरही रवाना*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

सोमवार को गन्ने की नवीनतम तकनीक को सीखने के उद्देश से गन्ना विकास परिषद गोण्डा के 50 किसानों के एक दल को गेंदा सिंह गन्ना प्रजनन एवं अनुसंधान केंद्र सेवरही, कुशीनगर के लिए ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गोण्डा सुनील कुमार शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने प्रशिक्षण हेतु जा रहे किसानों को यात्रा के लिए अपनी मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग प्रशिक्षण से गन्ने की उन्नतशील खेती के गुर सीखकर अपनी आय में वृद्धि करें साथ ही अपने क्षेत्र के अन्य किसानों को भी लाभान्वित करें। इस मौके पर जिला गन्ना अधिकारी गोण्डा महोदय ने अपने संदेश में किसानों से इस अवसर का पूरा लाभ उठाने का अनुरोध किया । इससे पूर्व भी गन्ना विकास परिषद गोण्डा के किसान 20 फरवरी 2024 को प्रशिक्षण हेतु जा चुके है।

चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा प्रदेश के गन्ना किसानों को गन्ना खेती की उत्तम तकनीकी अपनाकर कम लागत में अधिक उत्पादन, उत्पादकता एवं आमदनी प्राप्त करने गुर सिखा रहा है। प्रदेश के सभी गन्ना उत्पादक जिलों के किसानों को उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के शाहजहांपुर, सेवरही एवं मुजफ्फरनगर केन्द्रों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह जानकारी परिषद के निदेशक वीके शुक्ल ने दी।उन्होंने बताया कि यह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 फरवरी 2024 से चल रहा है जिसमें अब तक 117 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 9225 गन्ना किसानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जनपद मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, बरेली, कासगंज, पीलीभीत, बदायूँ, शाहजहाँपुर, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, रायबरेली, फर्रुखाबाद, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, जौनपुर, बहराइच, गाजीपुर व वाराणसी के किसानों को शाहजहाँपुर संस्थान पर
तथा जनपद बलरामपुर, गोण्डा, गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, कुशीनगर,
आजमगढ़, बलिया व मऊ के किसानों को सेवरही संस्थान पर एवं जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद,
बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा एवं बिजनौर के किसानों को मुजफ्फरनगर संस्थान पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *