प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के कैंडल मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
Gonda News :
इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गोण्डा के 10 दिवसीय कैंडल मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज शुक्रवार को हुआ। इस प्रशिक्षण मे गोण्डा के विभिन्न ब्लॉक से 35 प्रशिक्षुओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, इस अवसर पर वित्तीय सलाहकार आरबीआई कपिल देव, कार्यालय संकाय भीम सिंह, मोजम्मिल आज़म सिद्दीकी व संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन श्री भीम सिंह ने शुरू किया| श्री देव ने प्रशिक्षुओ को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु बधाई दी, आगे श्री देव ने मोमबत्ती मेकिंग बिजनेस का महत्व बताते हुए विभिन्न बिन्दुओ पर प्रकाश डाला आज के समय में मोमबत्ती का उपयोग केवल रोशनी करने के लिए नहीं होता है, बल्कि यह सजावट और थेरेपी में भी इस्तेमाल होने लगी है. अब मोमबत्ती का उपयोग लोग त्योहारों, जन्म,दिन, शादी की सालगिरह, और घर की सजावट के लिए करते हैं. कैंडल लाइट डिनर का चलन भी आजकल बढ़ रहा है. इस कारण आजकल होटलों और रेस्टोारेंट्स में भी डिजाइनर मोमबत्तियों की मांग बढ़ रही है.
आजकल अरोमाथेरेपी के लिए सुगंधित मोमबत्तियों का खासतौर से उपयोग होता है. इस तरह मोमबत्तीक की मांग आज कई कामों और क्षेत्रों में है. इसी कारण यह मोमबत्तीा निर्माण का बिजनेस भी एक पैसा कमाने का एक बढ़िया माध्यऔम बन गया है. मोमबत्ती बनाने के व्यनवसाय की सबसे अच्छीि बात यह है कि यह ऐसा काम है जो बहुत कम पैसा लगाकर शुरू किया जा सकता है. यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें आप अपने बजट के अनुसार कम या ज्यादा लागत लगाकर आसानी से घर से शुरू करके जीवकोपार्जन कर सकती है अन्त मे श्री देव ने प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र वितरित कर शुभ कामना दी।



