प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

नियम के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
Gonda News ::
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वर्ष 2024 के लिये शहरी क्षेत्र में बाजार बंदी दिवस निर्धारित कर दिया है। विभिन्न नगर निकाय एवं कस्बों के बाजारों के लिए अलग-अलग साप्ताहिक बंदी दिवस निर्धारित किए गए हैं। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने बाजारों में साप्ताहिक बंदी का आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों को दुकानदारों एवं कारोबारियों से साप्ताहिक बंदी दिवस का पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं

*👉कहां पर किस दिन रहेगी साप्ताहिक बाजार बंदी*

नगर सीमा चौक क्षेत्र (जिला जिला अस्पताल गेट से कचहरी रोड बस स्टेशन पंतनगर गोंडा एवं समस्त चौक क्षेत्र) में बुधवार को नगर सीमा (जिला अस्पताल गेट से स्टेशन रोड रानी बाजार बलरामपुर रोड एवं समस्त बडगांव क्षेत्र) में रविवार को टाउन एरिया करनैलगंज में सोमवार को टाउन एरिया खरगूपुर में सोमवार को टाउन एरिया नवाबगंज में मंगलवार कोटाउन एरिया मनकापुर में सोमवार को टाउन एरिया कटरा बाजार में मंगलवार को इसके अलावा नाइयों व प्रसाधन की सभी दुकानों के लिए मंगलवार बैंक बीमा कंपनी तथा टाइपराइटिंग स्कूल रविवार साप्ताहिक बंदी घोषित हुई है इसके अतिरिक्त दवा सर्जिकल उपकरण सिनेमा मिठाई दुग्ध परिवहन सेवाएं होटल आज की दुकान साप्ताहिक बंदी के प्रावधानों से मुक्त रहेंगे
श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित ने बुधवार बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर व्यापारियों को साप्ताहिक बंदी का पालन करने हेतु जागरुक किया साथ ही आगाह किया कि साप्ताहिक बंदी का पालन ना करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *